CTET Digital Marksheet 2024: सीटीईटी मार्कशीट और सर्टिफिकेट, Direct Link

CTET Digital Marksheet 2024: Central Board of Secondary EducationCBSE के द्वारा हर साल CTET Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा ली जाती है, और इस साल CTET की परीक्षा CBSE के द्वारा 21 जनवरी 2023 को ली गयी थी जिसमे 26,93,526 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था और उनमे से 84% अभ्यर्थी ने CTET 2024 Exam दिया था।

अगर आप CTET Exam जो की जनवरी 2024 में हुआ था उसमे शामिल हुए थे और आपने भी CTET 2024 का एग्जाम दिया था तो आपको भी CTET 2024 Result का इंतज़ार होगा, तो आज के आर्टिकल में हम आपको CTET Result 2024 और CTET Digital Marksheet 2024 Download कैसे करना है यही बताने वाले हैं।

CTET Digital Marksheet 2024: Overview

Name Of Board Central Board Of Secondary Education (CBSE)
Name Of ExamCentral Teacher Eligibility Test (CTET)
Mode Of ExamOnline & Offline
CTET Exam Date 202421 जनवरी 2024
CTET Answer Key 2024 Release DateReleased..
CTET Result 2024 Dateफरवरी 2024 (संभावित)
CTET Result 2024 Check Direct LinkClick Here
CTET Digital Marksheet 2024 Download LinkClick Here
Official Websitectet.nic.in

CTET Digital Marksheet 2024 Release Date

दोस्तों अगर आप भी CTET Result 2024 का इंतज़ार कर रहे हो और आप भी CTET Digital Marksheet 2024 को डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको बता दें कि CBSE के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि CBSE, 

CTET Digital Marksheet 2024

CTET Digital Marksheet 2024 को Digilocker App पर जल्द ही उपलब्ध कराएगा, आप आपकी CTET Digital Marksheet 2024 को Digilocker App से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो, इसका पूरा प्रोसेस हम आपको इसी आर्टिकल में बताएँगे।

How To Download CTET Digital Marksheet 2024

अगर आप CTET Marksheet 2024 Download करना चाहते हैं तो आपके पास Digilocker App Download होना चाहिए और Digilocker App पर अकाउंट भी बना हुआ होना चाहिए, CBSE की अभी लेटेस्ट नोटिफिकेशन में ये ही बताया गया है कि CBSE के द्वारा CTET Result And Digital Marksheet को Digilocker App पर ही अपलोड किया जाएगा और यहाँ से CTET Digital Marksheet को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे जिसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है –

  • CTET Digital Marksheet 2024 Download करने के लिए आपके पास Digilocker का Account बना हुआ होना चाहिए।
  • Digilocker का अकाउंट आप इसके एप को डाउनलोड करके और वेबसाइट के द्वारा भी बना सकते हो।
  • आपको आपके मोबाइल और ईमेल से साथ लॉग इन करना है और आपका आधार कार्ड Digilocker के साथ लिंक करना है।
  • अब अकाउंट बनने के बाद आपको सर्च के आप्शन में “Teachers Eligibility Test Marksheet” को सर्च करना है और आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका फुल नाम आटोमेटिक आधार कार्ड के द्वारा फिल हो जायेगा और आपको आपका CTET का Roll Number इंटर करना है इसके बाद आपको Exam का Year-Month सेलेक्ट करना होगा और “Get Document” पर क्लिक करना होगा।
  • Get Document पर क्लिक करने के बाद आपकी CTET Digital Marksheet 2024 आपको दिख जाएगी और आप आप इसे Download के आप्शन पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो और प्रिंट भी कर सकते हो।
  • और आप इस CTET Digital Marksheet 2024 को आपके Digilocker के अकाउंट में भी सेव करके रख सकते हो, और बाद में कभी भी देख सकते हो और डाउनलोड कर सकते हो।
  • इस तरह से आप आपकी CTET Digital Marksheet 2024 को Digilocker App से डाउनलोड कर सकते हो और इसे सेव भी कर सकते हो।

CTET Digital Marksheet 2024 Download Direct Link

CBSE के द्वारा जल्द ही CTET Digital Marksheet 2024 को Digilocker एप पर उपलब्ध करा दिया जायेगा जिसे आप Digilocker App से डायरेक्ट डाउनलोड और सेव कर सकते हो।

CTET Digital Marsheet 2024 Download Direct LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

Leave a Comment

x